प्रशांत किशोर ने कहा -नीतीश कुमार के शासनकाल में अधिकारियों का जंगलराज
पटना । एक दिवसीय दौरे पर मुजफ्फरपुर पहुंचे चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार का शासन काल लालू यादव के जंगलराज से भी बदतर है। साथ ही कहा कि नीतीश कुमार को कुर्सी के अलावा कुछ नहीं दिखता है। उन्होंने नीतीश सरकार पर मनरेगा जैसी योजनाओं के फंड का सही उपयोग नहीं कर पाने का भी आरोप लगाया।
प्रशांत किशोर ने कहा कि आज बिहार की स्थिति लालू यादव के जंगलराज से भी ज्यादा बदतर हो चुकी है। नीतीश कुमार के शासनकाल में अधिकारियों का जंगलराज है। नीतीश कुमार की राजनीतिक नैतिकता खत्म हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि एक समय था जब नीतीश कुमार रेल मंत्री थे और पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना में 200 लोगों की मौत पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। आज इनकी पार्टी विधानसभा में हार चुकी है। 243 में से सिर्फ 42 सीट है, लेकिन ये मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार को सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता है, उन्हें सिर्फ कुर्सी पर बैठना है, चाहे भाजपा के साथ रहें या फिर राजद के। जनता की समस्याओं से उन्हें कोई मतलब नहीं है।