छत्तीसगढ़ में बारिश बनी आफत
रायपुर । छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर के सुकमा और बीजापुर जिले में पिछले एक सप्ताह से हो रही भारी वर्षा के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है। हालत दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। गुरुवार को सुकमा जिले के कोंटा तहसील में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के 60 और सुकमा तहसील के 20 स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया। जिले के अन्य तहसीलों में भी वर्षा और बाढ़ की स्थिति का आंकलन कर स्थानीय शिक्षा प्रशासन को स्कूलों का संचालन करने अथवा नहीं करने को लेकर निर्णय लेने की छूट दे दी गई है।इस जिले में लगातार चाैथे दिन काेंटा-चेट्टी के बीच सबरी नदी के बैकवाटर से राष्ट्रीय राजमार्ग डूबा हुआ है इसके कारण तेलंगाना-आंध्रप्रदेश के साथ बस्तर का सड़क संपर्क कटा हुआ है। जिले में सबरी, मलगेर आदि प्रमुख नदियाें के साथ ही अधिकांश बरसाती नालों के उफान पर होने से जगरगुुंडा सहित तीन दर्जन से अधिक क्षेत्र जिला मुख्यालय से कटे हुए हैं।