भिलाई में तेजी से फैल रहा डायरिया
भिलाई क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार के 1 और नया मरीज मिला। उसकी हालत गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर, बढ़ते केस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग जाग गया है। सीएमएचओ के निर्देश पर डॉक्टर व अन्य कर्मचारियों की टीम यहां पहुंची। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सीबीएस बंजारे ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ वार्ड 34 बैकुंठधाम क्षेत्र के संतोषी पारा जागृति चौक और मिलन चौक का घर-घर सर्वे किया। उन्होंने संतोषी पारा में 120 और मिलन चौक में 50 सहित कुल 170 घरों का सर्वे किया है। इसमें संतोषी पारा में 12 और मिलन चौक में 1 उल्टी दस्त व 1 बुखार का मरीज पाया गया। यहां साफ पानी के लिए 1150 क्लोरीन, 300 पैकेट ओआरएस और 310 पैकेट जिंक के बांटे गए। सर्वे के दौरान टीम ने पानी का सैंपल लिया। साथ ही लोगों को पानी उबाल कर पीने की सलाह दी। लोगों को बीमारी से बचाव के लिए अन्य ऐहतियात भी बताए गए।
स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों, हेल्थ वर्कर ने जब लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में काफी समय से गंदे पानी की समस्या है। कई बार शिकायत के बाद निगम के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि नगर निगम के अधिकारियों को आम लोगों की समस्या से कोई परवाह नहीं है। क्षेत्र में उल्टी दस्त का प्रकोप है, लेकिन निगम के अधिकारी हड़ताल का हवाला देकर कुछ भी नहीं कर रहे हैं कैंप क्षेत्र में पिछले 2-3 दिन से डायरिया फैला है। यहां 30 से अधिक संख्या में लोग संक्रमित हुए हैं।