भोपाल। विधानसभा चुनाव की 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के दिन कांग्रेस उम्मीदवार और उनके एजेंट पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे। कहीं भी गड़बड़ी की आशंका होने पर तुरंत इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों को की जाएगी। साथ ही कांग्रेस के बड़े पदाधिकारियों को भी सूचित किया जाएगा। मतगणना संबंधी नियम-प्रक्रियाओं की जानकारी देने के लिए रविवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया है। इसमें कांग्रेस के सारे उम्मीदवार और पोलिंग एजेंट उपस्थित रहेंगे। चुनाव संबंधी कार्यों के प्रभारी जेपी धनोपिया और पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर मतगणना से जुड़ी प्रक्रियाओं और कानूनी पहलुओं की जानकारी देंगे। इसमें प्रत्येक मतगणना चक्र के बाद सत्यापित प्रतिलिपि लेने, मतदान और मतगणना के मतों की संख्या का मिलान करने और वीवीपैट की पर्ची का ईवीएम में दर्ज मतों में मिलान करने, डाक मतपत्रों की गिनती पर ध्यान देने और थोड़ी भी शंका होने पर तत्काल उसकी लिखित में शिकायत करने सहित अन्य विषयों की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण संभागवार होगा। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी धनोपिया ने बताया कि वर्ष 2018 के चुनाव में भी उम्मीदवार और एजेंटों को प्रशिक्षण दिया गया था। इस बार प्रशिक्षण में कुछ और बातें शामिल की गई हैं, जिससे छोटी गड़बड़ी भी पकड़ी जा सके और उसका निपटारा किया जा सके।