सतना में आयोजित कोल समाज के महासम्मेलन में होंगे शामिल


भोपाल । मध्यप्रदेश में आदिवासियों को साधने के लिए बीजेपी का बड़ा दांव चल रही है। इसी कड़ी में कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एमपी दौरा हो रहा है। वे यहा कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। एमपी के सतना जिले में कोल समाज के बड़े सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन में विंध्य, महाकौशल के कोल समुदाय के करीब एक लाख लोग शामिल होंगे। प्रदेश में पहली बार कोल समुदाय के लिए महासम्मेलन हो रहा है। सतना में आयोजित कोल समाज सम्मेलन के बहाने बीजेपी विन्ध्य के राजनीतिक समीकरणों को साधने में जुटी है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम इस तरह रहेगा। शाह दोपहर 12.25 बजे छतरपुर जिले के खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे दोपहर 12.55 बजे सतना के मैहर हेलीपेड पहुंचेंगे। दोपहर 1 बजे मां शारदा देवी मंदिर में दर्शन कर पूजन करेंगे दोपहर 1.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे।अमित शाह दोपहर 2.35 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा मैहर से सतना के लिए प्रस्थान करेंगे।3.15 बजे सतना में सबरी माता जन्म जयन्ती के अवसर पर आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे।अमित शाह सायं 5.15 बजे सतना के मेडिकल कॉलेज कैंपस में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन एवं दौरा कर जनसभा को संबोधित करेंगे।शाम 6.45 बजे ओम इंटरनेशनल होटल पहुंचकर बैठक में शामिल होंगे शाह रात्रि विश्राम सतना में करेंगे।